लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षकों के परस्पर तबादले में आ रही दिक्कतों को लेकर बृहस्पतिवार को विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की। इसके माध्यम से उन्होंने बीएलओ ड्यूटी में लगे शिक्षकों, छुट्टी पर चल रही महिला शिक्षकों के नियमानुसार रिलीविंग की मांग की।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव अपर्णा यू, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया। कहा कि जिन शिक्षकों का स्थानांतरण बीएलओ होने के कारण रोका गया है, इनके लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जल्द आदेश किया जाए। जिन महिला शिक्षकों का स्थानांतरण सीसीएल या मैटरनिटी लीव पर होने के कारण नहीं हो सका है, पोर्टल पर आवेदन लेकर उनको इसका लाभ दिया जाए। इस दौरान प्रदेश सचिव श्याम शंकर यादव, अमित सिंह, इरशाद अली आदि भी उपस्थित थे।