62 प्रधानाचार्यों को दो महीने से नहीं मिला वेतन




प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधानाचार्यों के कार्यभार ग्रहण करने के कारण राजकीय विद्यालयों से हटाए गए 62 प्रभारी प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। इनमें से आठ 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और उनके देयकों के भुगतान संबंधी कार्यवाही भी लटक गई है।


शिक्षक नेता डॉ. रविभूषण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इनकी तैनाती करने का अनुरोध किया है। शिक्षकों की अन्य समस्याओं के समाधान की भी मांग की है। अन्यथा राजकीय शिक्षक एक फरवरी से शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय लखनऊ पर अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।


सीधी भर्ती के छह पदों का साक्षात्कार 31 को

प्रयागराज। खाद्य सुरक्षा वं औषधि प्रशासन विभाग में माइक्रोबायोलॉजिस्ट (खाद्य) के छह पदों पर साक्षात्कार 31 जनवरी को होगा। साक्षात्कार कार्यक्रम की विस्तृत सूचना और प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।