अन्तःजनपदीय व अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के सम्बंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का संशोधित आदेश


*अन्तःजनपदीय व अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के सम्बंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का संशोधित आदेश👆*

*👉अंग्रेजी माध्यम व बीएलओ के कार्यमुक्त किये जाने के सम्बंध में सूचना हेतु*

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व ने उक्त के सम्बंध में आज ही कि थी वार्ता*


परिषद के पत्र दिनांक 12.01.2024 में *बिन्दु संख्या 02 में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में* कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत अंग्रेजी माध्यम से भिन्न विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ जोड़ा बनाया गया है को *कार्यमुक्त नही किये जाने के निर्देश दिये गये थे में संशोधन करते हुए निर्देशित किया जाता है कि परस्पर स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका अर्ह, कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कर रहे है को नियमानुसार कार्यमुक्त किया जायेगा।*

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के अन्तर्गत *ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनको कार्यमुक्त नही किया जा रहा है के सम्बन्ध में निम्न प्रारूप पर सूचना उपलब्ध करायी जायेगी।* 👆🏻

*Exclusive🚩*