परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए आईं 15 लाख किताबें


बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का नया सत्र शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। नए सत्र में बच्चों को उपलब्ध कराने के लिए पुस्तकें मंगाई गई हैं। शुक्रवार को जिले में करीब 15 लाख किताबों की पहली खेप पहुंच गई है। जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय विद्यालयों में 5,31,518 बच्चे पढ़ते हैं। वर्तमान सत्र में कई परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पुरानी किताबों का सहारा


लेना पड़ा। नए सत्र में बच्चों को समय से किताबें उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसके तहत कक्षा तीन से कक्षा आठ तक की लगभग 15 लाख पुस्तकों की पहली खेप जिले में आ गई है। इन किताबों को पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय में रखा गया है। जिला समन्वयक आरके सिंह ने बताया कि किताबों का सत्यापन जल्द ही शुरू किया जाएगा। बीएसए एआर तिवारी ने बताया कि नवीन सत्र में बच्चों को पुस्तकें समय से उपलब्ध कराने के लिए पहली खेप पहुंच गई है।