यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, छह माह में फिर होगी


यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, छह माह में फिर होगी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नागरिक पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया। छह महीने में परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।


मुख्यमंत्री ने यह फैसला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा करने के बाद किया। मुख्यमंत्री ने एसटीएफ को मामले में सख्ती से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। यह परीक्षा 17-18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 केंद्रों पर दो-दो पालियों में हुई थी। करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। एसटीएफ इस मामले में प्रदेश भर में सॉल्वर गैंग और नकल करने वाले 300 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।