25 February 2024

यूपी में दस पीपीएस अफसरों के तबादले


लखनऊ। प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक स्तर के दस अधिकारियों का तबादला किया गया है।


राकेश प्रताप सिंह को एडीजी एडीजी जोन लखनऊ, संजय कुमार सिंह को एडीजी जोन गोरखपुर, परमानंद पांडेय को एडीजी जोन वाराणसी, ओजस्वी चावला को एडीजी जोन आगरा, सहायक सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज कुशलपाल सिंह को एडीजी जोन प्रयागराज तथा सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू कानपुर नगर सूक्ष्म प्रकाश को एडीजी जोन मेरठ के स्टाफ आफिसर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।