25 February 2024

बेसिक स्कूल 26 से 29 फरवरी तक कराएं पीटीएम व वार्षिकोत्सव

 गंगापार, किसी भी शैक्षणिक संस्थान का वर्ष भर का लेखा जोखा उसके वार्षिकोत्सव से पता चलता है। जिसमें छात्र छात्राएं अपने वर्ष भर की गतिविधियों व क्रियाकलापों की झलकियां प्रस्तुत करते है। इसलिए इसका आयोजन होना आवश्यक है।उक्त बातें फूलपुर बीआरसी में प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ फूलपुर एचपी वर्मा ने कहीं। 



उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों को अभिभावकों से जोड़ने के लिए, छात्र उपस्थिति व नामांकन बढ़ाने के लिए विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक के साथ ही वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाय। जिसके क्रम में फूलपुर के विद्यालयों में 26 से 29 फरवरी तक ये आयोजन किए जाएंगे। इस आयोजन में विकास विभाग भी सहयोगी की भूमिका में रहेगा। बीईओ विश्वनाथ प्रजापति ने कहा कि सामूहिक सहभागिता को बढ़ाना होगा। मिशन कायाकल्प व कम्पोजिट ग्रांट का सदुपयोग किया जाय। एसआरजी डा. प्रशांत ओझा ने कहा कि शिक्षकों द्वारा जो भी नवाचार किए जा रहें है उसे प्रदर्शित करने की आवश्यकता है तभी उसका अनुसरण अन्य लोग करेंगे जिससे छात्र निपुण होंगे। एआरपी रमेश गुप्ता व परमानंद कुशवाहा ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।