69000 भर्ती के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम के आवास पर प्रदर्शन किया


69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सात कालीदास मार्ग स्थित आवास पर प्रदर्शन किया। यहां अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए आरक्षित वर्ग के 6800 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की मांग की। प्रदर्शन में महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में शामिल थी।



पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए हल्के बल का प्रयोग भी किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की। अभ्यर्थियों ने बताया कि पुलिस ने पांच अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात भी कराई। अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को उनके सामने रखा। इसके बाद पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को गाड़ियों के जरिये ईको गार्डेन भेज दिया