लखनऊ। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पढ़ाई में कोई व्यवधान न पड़े, इसके लिए पुलिस ने बड़ी पहल की है। एडीजी यूपी 112 नीरा रावत ने शोर- शराबे से विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस रेस्पांस व्हीकिल (पीआरवी) यूपी-112 यह कार्रवाई करेगी। बता दें कि बीते 75 दिनों में ध्वनि प्रदूषण की सर्वाधिक 739 शिकायतें लखनऊ से मिलीं।
पुलिस रेस्पांस व्हीकिल (पीआरवी) यूपी-112 यह कार्रवाई करेगी। बता दें कि बीते 75 दिनों में ध्वनि प्रदूषण की सर्वाधिक 739 शिकायतें लखनऊ से मिलीं।