दुःखद हादसा : बैक करते समय शिक्षक की कार की चपेट में आया बेटा, मौत


परियावां (प्रतापगढ़)। पत्नी के स्कूल में उसके साथ दो साल के बेटे को पहुंचाकर शिक्षक कार बैक करने लगा। बेटा कार की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई। लालगंज निवासी सुशील बहादुर सिंह कालाकांकर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ब्रम्हौली व उनकी पत्नी आंचल सिंह प्राथमिक विद्यालय चकपुरवा में शिक्षक हैं।



गुरुवार सुबह सुशील पत्नी को उनके स्कूल पहुंचाने गए। पत्नी संग उन्होंने दो वर्षीय बेटे कृष्णा को भी कार से उतारा। दोनों पास ही मौजूद थे तभी सुशील कार बैक करने लगे। इसी दौरान कृष्णा कार की चपेट में आने से घायल हो गया। शिक्षक दंपती उसे रायबरेली के ऊंचाहार अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। दंपती उसका शव लेकर घर चले गए.


देखें पूरा घटना का विवरण 👇