01 February 2024

राहत : फास्टैग केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ी


नई दिल्ली। एनएचएआई फास्टैग के लिए केवाईसी कराने की समय सीमा को एक महीने के लिए बढ़ाएगा। इससे पहले एनएचएआई ने कहा था कि बैंक अधूरे केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी, 2024 के बाद निष्क्रिय कर देंगे, भले ही उनमें वैध राशि मौजूद हो।
एक अधिकारी ने बताया, 1.27 करोड़ में से सिर्फ सात लाख मल्टीपल फास्टैग बंद किए गए हैं। इसलिए, हम इस समय सीमा को एक महीने और बढ़ा रहे हैं।