परिषदीय विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति को लेकर सतत मॉनिटरिंग, उपस्थिति कम मिलने पर समस्त स्टाफ का रुका वेतन

बलरामपुर, जिले की बुनियादी शिक्षा को परखने के लिए परिषदीय विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति को लेकर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी के तहत प्रत्येक माह जिले की रैंक एवं श्रेणी निर्धारण की जाती है। बीते माह में जिले की श्रेणी डी होने पर उपस्थिति बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग बार-बार शिक्षाधिकारियों एवं एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देश दे रहा है। निर्देश के बावजूद जिले के 347 स्कूल में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं मिली। जिसके कारण जिले के रैंकिंग में गिरावट आई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने से बेसिक शिक्षाधिकारी ने इन सभी विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।



परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता की मॉनिटरिंग लगातार शासन कर रहा है। इस मॉनिटरिंग के तहत 347 स्कूलों के रैंकिंग में गिरावट आई है। इनमें बलरामपुर सदर के 55, गैंड़ास बुजुर्ग के 21, गैसडी के 30, शिवपुरा के 82, बलरामपुर नगर 01, पचपेड़वा 23, रेहरा 23, श्रीदत्तगंज 61, तुलसीपुर 30 व उतरौला के 19 विद्यालय शामिल हैं। इन सभी विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन/मानदेय बीएसए ने तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि शासन के मॉनिटरिंग में इन विद्यालयों में छात्र उपस्थिति में लगातार गिरावट आने के कारण कार्रवाई की गई। बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारी एवं प्रधानध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द अपने-अपने स्कूलों के छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।