12वीं तक के स्कूल मंगलवार को भी बंद


प्रयागराज। होली पर 12वीं तक के स्कूल मंगलवार को भी बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह की ओर से शनिवार को जारी पत्र में लिखा है कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में माध्यमिक स्कूलों में मंगलवार को भी होली का अवकाश रहेगा।
सोमवार को पहले से अवकाश घोषित है। वहीं बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने भी प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुरोध, जिलाधिकारी के अनुमोदन पर मंगलवार को आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।