इस विभाग में 50 साल से अधिक उम्र वाले की स्क्रीनिंग रिपोर्ट तैयार


लखनऊ। ऊर्जा विभाग में कार्यरत 50 साल से अधिक उम्र वाले अभियंताओं को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। विभिन्न निगमों से प्रस्तावित करीब 53 नामों में से 15 से 20 पर दस मार्च तक कार्रवाई हो सकती है।


ऊर्जा विभाग में सभी विद्युत वितरण और उत्पादन निगमों में कार्यरत अभियंताओं की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए थे। इसके लिए 15 से 20 इंजीनियरों पर हो सकती है कार्रवाई फरवरी माह तक का वक्त दिया गया था। ज्यादातर निगमों ने संबंधित अभियंता की स्वास्थ्य स्थिति, उनके कामकाज, कार्यक्षमता का मूल्यांकन करते हुए अपने स्तर से करीब 53 अभियंताओं की सूची भेज दी है। इसमें ज्यादातर वे अभियंता हैं, जिनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। बार- बार निर्देश के बाद भी अनुपस्थिति रहते हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। अब कॉरपोरेशन की कमेटी इस सूची की समीक्षा करेगी। यही वजह है कि 53 नाम में वरीयता के क्रम में सबसे खराब कार्य करने वाले अभियंताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।