दो स्कूलों से ताला तोड़ उड़ाया हजारों का माल



चरदा (बहराइच)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने दो विद्यालयों का ताला तोड़ हजारों का माल पार कर दिया। इससे पूर्व एसयूवी से पहुंचे चोरों ने 16 बकरे गायब कर दिए थे। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भूधर गांव व प्राथमिक विद्यालय धन्नी गांव में मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोला। चोरों नें दोनों विद्यालयों में रखी कुर्सी, बाल्टी, तेल, नमक, घड़ी, आटा, चावल, बर्तन आदि पर हाथ साफ कर दिया। भूधर गांव की प्रधानाध्यापिका किरण देवी से बताया है कि थाने में की है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व विद्यालय में 14 नवंबर 2023, 28 जनवरी 2024 व एक फरवरी 2024 को भी चोरी हो चुकी है। जिस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। थाना प्रभारी आरके पांडेय ने बताया कि वह न्यायालय पर आए हैं, जिससे घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी कर चोरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।