हक के लिए लामबंद हुए शिक्षक, अनइंस्टॉल करेंगे सभी मोबाइल एप


बहराइच। पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को लेकर सोमवार को बेसिक शिक्षक लामबंद हुए। बीएसए कार्यालय परिसर में धरना देकर हक की आवाज बुलंद की। कहा कि जल्द ही उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे लोग एप को अनस्टाल कर देंगे। कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों को सरकार हर स्तर पर नजरअंदाज कर रही है। जल्द ही वे लोग आंदोलन की राहत अख्तियार करेंगे। सीएम को संबोधित ज्ञापन बीएसए एआर तिवारी को सौंपा।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ओर से बेसिक शिक्षा में किया जा रहे डिजिटलाइजेशन के विरोध में 18 सूत्रीय मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों को अनसुना कर रही है। उनकी मांगों को समय रहते न माना गया तो ऑनलाइन काम अपने मोबाइल से कर रहे हैं, वह सभी ऐप भी अनइनस्टॉल कर देंगे। कहा कि सरकार संगठन से वार्ता कर शिक्षक समस्याओं को समाप्त करे। प्रांतीय प्रमुख संरक्षक राधा कृष्ण पाठक ने कहा कि समय रहते सरकार शिक्षक की मांगों को पूरा कर समस्या विहीन करे। प्रांतीय संयुक्त मंत्री भूपेंद्र श्रीवास्तव ने सरकार को सावधान किया कि शिक्षक अगर सृजन है तो वह विनाश भी करना जानता है। हम शैक्षिक कार्य करना चाहते हैं। हमें वह सभी संसाधन दिए जाएं, जिससे हम अच्छे से शिक्षण कार्य कर सके।

प्रान्तीय उपाध्यक्ष एम सिराजुद्दीन न्यूटन ने शिक्षक एकता पर बल दिया। अनीस अहमद आशुतोष वर्मा, अतुल त्रिपाठी, बाबूलाल मौर्य, प्रदीप मिश्रा, बलवंत सिंह, राधेश्याम कनौजिया, सुमन संध्या सिंह, स्मिता शर्मा, पूनम श्रीवास्तव, सुभाष वर्मा, सुमन रस्तोगी, जय देवी, नमिता श्रीवास्तव, उबेदुर रहमान, अश्वनी सिंह मोहम्मद आसिफ, आशुतोष कुमार, अभिमन्यु वर्मा, नईम अहमद, विनोद कुमार भारती, गोपाल जी शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, इजहार उल हक, अलीम अहमद बलवंत सिंह, रामकुमार पाण्डेय, दारा सिंह, यतीन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।