11वीं,12वीं छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स आज से


। यूपी बोर्ड में पढ़ने वाले कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं के लिए केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन कोर्स ‘स्वयं’ (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्प्रिंग माइंड) शुरू किया है। एनसीईआरटी के विषय विशेषज्ञ ऑन लाइन कक्षाएं लेंगे। इसमें 28 विषयों की कक्षाएं चलेंगी। एनसीईआरटी द्वारा तैयार यह कोर्स 22 अप्रैल से 30 सितम्बर तक छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध रहेगा। नामांकन की अंतिम तारीख एक सितम्बर है। लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि स्वयं का उद्देश्य युवाओं के मानसिक स्तर को और प्रभावशाली और सक्रिय बनाना है।


इच्छुक छात्र, छात्रा ,शिक्षक और अभिभावक वेबसाइट https:// swayam.gov.in पर जाकर नामांकन कर सकते हैं। इसका लिंक https:// play.google. com/store/apps/details?id=in.gov.swayam.app है।

राज्य परियोजना कार्यालय ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। जेडी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने डीआईओएस को निर्देश दिये हैं कि इस कोर्स से अधिक से अधिक छात्र व शिक्षकों को जुड़ने के लिए प्रेरित करें।