स्कूल का समय बदलने की अभिभावको की मांग

 जौनपुर, । जिले के सैकड़ो अभिभावको की यही मांग कि डीएम साहब...परिषदीय विद्यालय का समय बदल दे। वरना किसी दिन मासूम बच्चे लू की चपेट आकर अपनी जान गंवा सकते है। पिछले कई दिनों से मांग चल रही है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। रविवार को एक बार फिर सूइथाकला इलाके के अभिभावको ने मांग कर दी कि समय बदला जाय। वरना वह अपने बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल नहीं भेजेगें। शाहगंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. रणंजय सिंह ने मांग करते हुए बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए अब अभिभावकों ने अपने बच्चो को प्राथमिक विद्यालयो में भेजने से मना कर रहे है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि प्राथमिक विद्यालयो का समय बदला जाय। 



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने साढे सात से साढे बारह बजे तक समय निर्धारित किया था । जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के आदेश के दो दिन बाद बेसिक शिक्षा सचिव प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल ने पुन: आठ बजे से दो बजे तक समय निर्धारित कर दिया । इस समय भीषण गर्मी को देखते हुए प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो के अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अगर समय परिवर्तन नही किया गया तो बच्चो को विद्यालय नही भेजेगे। भीषण गर्मी से बच्चो की तबीयत खराब हो सकती है।