86 शिक्षक बिना सूचना के मिले गैरहाजिर, रोका वेतन


सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से गैरहाजिर रह रहे हैं। जिला टास्क फोर्स व बीईओ के औचक निरीक्षण में 86 शिक्षक नदारद मिले हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने इन शिक्षकों का निरीक्षण के दिन का वेतन रोक दिया है। दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।



एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो गया है। विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी चेक करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे। इसपर दो सप्ताह के अंदर जिला व तहसील टॉस्क फोर्स समिति व बीईओ ने अपने-अपने विकास खंडों में संचालित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में केवल शिक्षकों की हाजिरी की जांच की गई। जांच में 19 विकास खंडों में 86 शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं। वे किस कारणवश उस दिन विद्यालय नहीं पहुंचे, इसका जवाब संबंधित प्रधानाध्यापक भी नहीं दे सकेे। इनके अवकाश से संबंधित कोई भी प्रपत्र विद्यालय में नहीं मिले। अफसरों ने कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर इनका उस दिन का वेतन रोक दिया गया है।

जवाब मिलने पर होगी कार्रवाई

निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। दो सप्ताह में जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

– अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए