मिड डे मीलः खाली थाली रख कर भेज रहे फर्जी रिपोर्ट
जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड में मिशन दक्ष कार्यक्रम लूट खसोट का जरिया बन कर रह गया है। एमडीएम प्रभारी के निर्देश के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।
मालूम हो कि एमडीएम प्रभारी कमलेश कुमार ने शुक्रवार को सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि मिशन दक्ष कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई के बाद बच्चों को मिड डे मील का भोजन खिलाते हुए नोट कैंप एप से फोटो खींच कर भेजने का निर्देश दिया गया था व अपने पास भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया था ताकि उपयोगिता लेने के दिन फोटो दिखाया जा सके।
कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक बिना मिड डे मील बनाए खानापूर्ति के लिए बच्चों को बिठा कर खाली थाली परोस कर फोटो खींच कर भेज दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर के प्रधानाध्यापक ने बच्चों के हाथ में खाली थाली देकर मिड डे मील खिलाने का फोटो भेज दिया जबकि स्कूल में मिड डे मील बना ही नहीं था। फोटो भी नोट कैंप एप से नहीं खींचा गया था। कहा कि ऐसे प्रधानाध्यापकों को उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा और समुचित कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को सूचना दी जाएगी।