आज से बादलों की आवाजाही शुरू,11 को बारिश के आसार

लखनऊ  मौसम फिर बदलने वाला है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर बुधवार से दिखेगा। 11 को लखनऊ में तेज आंधी व बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही मंगलवार की दोपहर बाद से ही शुरू हो सकती है। हाल में दो पश्चिमी विक्षोभ लखनऊ और आसपास के इलाकों के ऊपर से गुजरे।



 कमजोर होने की वजह से बादल तो छाए लेकिन बारिश नहीं हुई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है उसे अरब सागर से भारी मात्रा में नमी मिल रही है। इस कारण इसका असर व्यापक होगा। लखनऊ समेत पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है। कहीं कहीं पर ओले भी गिर सकते हैं। इसका असर 48 घंटों तक बना रहेगा।