परिषदीय विद्यालय अटेवा के शिक्षक पर दर्ज एफआईआर के विरोध में शिक्षक


कानपुर देहात। उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा विकासखंड अमरौधा के शिक्षक मनोज गुप्ता पर दर्ज फर्जी एफआईआर के विरोध में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी ने सोमवार को आनलाइन बैठक कर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। 







बैठक में जुड़े प्रदेशीय मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की मनगढंत घटनाओं और उसके बाद दर्ज एफआईआर के माध्यम से शिक्षकों के मनोबल को गिराने का प्रयास किया जा रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है जल्द ही प्रकरण पर उच्च अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा। बैठक में जुड़े पीड़ित शिक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि एक तरफा बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि विद्यालय के छात्र आदित्य व अमन द्वारा सहायक अध्यापक का शिखा सचान के पर्स की चोरी की बात बच्चों ने स्वयं स्वीकार की तथा पर्स व रुपये की बरामदगी भी हो गई शिक्षक द्वारा अभिभावकों को बच्चों को ना पीटने की अपील भी की गई। किंतु घर ले जाकर पिता द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटा गया और उल्टे उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई। जिसकी जांच विद्यालय आकर के बच्चों से की जा सकती है। बैठक में जुड़े जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल ने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों से संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी महामंत्री सुनील कुमार उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता डा इंद्र कुमार गौरव मिश्रा नीरज गुप्ता नरेंद्र सिंह डा अभयदीप मिश्र एव अन्य पदाधिकारी जुड़े