आज बंद रहेंगे इस जनपद के 40 स्कूल, प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेज तक सब में छुट्टी

 

यूपी के पीलीभीत में नौ अप्रैल यानी मंगलवार को जिले में बच्चों की सहूलियत को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। जिले के करीब 40 स्कूलों में एक दिन ही छुट्टी की घोषणा की गई है। मंगलवार को प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेज तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। ऐसे करीब 40 स्कूल ही हैं जहां छुट्टी की घोषणा की गई है। दरअसल मंगलवार को पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में प्रधानमंत्री का आगमन होगा। ऐसे में मोमिनगंज में बनाए गए हेलीपैड स्थल से लेकर सभास्थल तक टनकपुर हाईवे पर नो व्हीकल जोन रहेगा। इसको लेकर 40 स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।




बेनहर पब्लिक स्कूल, बेनहर किड्स स्कूल, स्प्रिंगडेल कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इटर कालेज, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, जेएमबी इंस्टीट्यूट देवीपुरा, जीजीआईसी, चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज, एसएन इंटर कालेज, कंपोजिट स्कूल पुलिस लाइन, प्राथमिक विद्यालय देशनगर, प्राथमिक विद्यलय पीलीभीत कोहना, कंपोजिट विद्यालय पकड़िया नौगवां, रानी अवंतीबाई जूनियर हाईस्कूल, संतराम सरस्वती शिशु मंदिर, मदर ग्रेस पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी, डीपीएस पीलीभीत, बेनहर गुरुकुल, लिटिल एंजिल्स स्कूल, स्प्रिंगडेल किड्स, लार्ड कृष्णा स्कूल,सेंट एलायसियस कालेज, पुष्प इंस्टीट्यूट, ड्रमंड राजकीय  इंटर कालेज, लायंस बाल विद्या मंदिर, अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, केंद्रीय विद्यालय,स्पर्श वर्ल्ड स्कूल,कंपोजिट परिषदीय आदर्श स्कूल, दियूनी केसरपुर, कंपोजिट कांशीरामआवास, कंपेाजिट डोरीलाल भीमसेन, जूनियर हाईस्कूल सुनगढ़ी, अवध पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नौगवां नंबर एक, कंपोजिट स्कूल गौहनिया, आर्य कन्या इंटर कालेज में आज छुट्टी रहेगी। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी और बीएसए अमित कुमार सिंह ने संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया है। 



एसपी बोले


एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए सुरक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से 24 घंटे पहले ही पुलिस कर्मियों की रूट पर तैनाती कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर सोमवार को ही हेलीपेड से लेकर सभास्थल तक पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं लिंक मार्गों में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बैठने वालों की सूची एसपीजी के पास है। सूची में जिनके नाम हैं, उनको ही मंच पर जाने दिया जाएगा। 


दिन भर होती रही साफ सफाई


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर टनकपुर हाईवे पर हेलीपेड से लेकर सभास्थल ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज तक को चकाचक करने का कार्य सोमवार को भी पूरे दिन होता रहा। सड़क किनारे लगे पेड़ों को भी रंग रोगन किया गया। आसपास के गड्डों को भरने के साथ ही अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। बिजली के तार और सड़क किनारे कूड़े को लेकर भी साफ सफाई की गई।