ग्राम पंचायत-ग्राम विकास अधिकारी का अभिलेख परीक्षण 29 से


लखनऊ। प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चल रही भर्ती में लिखित परीक्षा के आधार पर 4065 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण 29 अप्रैल से 17 मई तक किया जाएगा। आयोग ने मंगलवार को इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।


आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि प्रतिदिन दो पालियों में 150-150 अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन लेटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।


 अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करते हुए अभिलेख परीक्षण के लिए उपस्थित हों। उन्होंने कहा है कि अभिलेख परीक्षण के लिए योग्य अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक शैक्षिक, आरक्षण संबंधित अभिलेख मूल प्रमाण पत्र व फोटोकॉपी के साथ लेकर उपस्थित हों। 


यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारण से निर्धारित तिथि को नहीं उपस्थित होता है और इसकी सूचना 17 मई को सुबह 11 बजे तक देता है। तो ऐसे अभ्यर्थी को 17 मई को दूसरी पाली में अवसर दिया जाएगा