बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े प्रदेश के स्कूल सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से समय में बदलाव नहीं कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने मंगलवार को कड़ा निर्देश सभी बीएसए को जारी किए। निदेशक ने कहा कि अपरिहार्य स्थिति में मामला निदेशक के संज्ञान में लाने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा। बीते दिनों में कुछ बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने गर्मी को आधार बनाकर समय बदला था।