शिक्षक के हत्यारोपी हेड कांस्टेबल की न्यायिक हिरासत 29 तक बढ़ाई



मुजफ्फरनगर। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की गोली मार कर हत्या करने वाले आरोपी हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी गई। 17 मार्च की रात एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के बाहर डीसीएम में सो रहे राजकीय शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश ने तंबाकू को लेकर विवाद करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। गुस्साए शिक्षकों ने रोड जाम कर धरना दिया था। गौरतलब है कि शिक्षक व हत्यारोपी वाराणसी से हाईस्कूल की परीक्षा की कॉपी




मूल्यांकन के लिए यहां लेकर आए थे। कॉपी यहां मूल्यांकन केंद्र पर जमा कराई जानी थी। एसएसपी आवास के सामने एसडी इंटर कॉलेज के गेट पर खड़े वाहन में घटना हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था। मंगलवार को कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई कर आरोपी चंद्र प्रकाश की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है।