17 April 2024

बीएसए की फटकार पर प्रारंभ हुआ निर्माण



बाबागंज। पीएमश्री योजना के तहत चयनित कंपोजिट विद्यालय विजयमऊ में साढ़े सात लाख रुपये निकालकर पिता और पड़ोसी के खाते में ट्रांसफर करने वाले हेडमास्टर ने बीएसए की फटकार के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। बीएसए ने नोटिस जारी करके कहा है कि अगर रुपये का सदुपयोग नहीं किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हेडमास्टर शशींद्र कुमार शुक्ला ने बीएसए के समक्ष सफाई दी और निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तस्वीर दिखाई