बाराबंकी हादसा: स्कूली बस बाइक सवार को बचाने में पलटी थी


बाराबंकी में छात्रा-छात्राओं से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस मामले को परिवहन आयुक्त ने संज्ञान में लेते हुए जांच रिपोर्ट मुख्यालय तलब की है। यह जांच अयोध्या के आरटीओ सर्वजीत सिंह को सौंपी है।


परिवहन विभाग की जांच में सामने आया है कि स्कूल प्रबंधन ने बस निजी बस ऑपरेटर से बुक कराई थी। जहां बस का फिटनेस, स्पीड गर्वनर और


बीमा समेत सभी कागज सही पाए गए मौके पर जांच करने पहुंचे आरटीओ रोड सेफ्टी ने बताया कि बस की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी, क्योंकि एक लेन की सड़क पर ट्रैफिक लोड ज्यादा था। अपर परिवहन आयुक्त रोड सेफ्टी पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मुख्यालय तलब की गई है। इसी आधार पर आगे इस तरह की घटना का न होने पाए, इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। बाराबंकी के सूरतगंज कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर घूमने आए थे। देवा क्षेत्र के सलारपुर में बस पलटने से हादसा हो गया था।