शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी संघ के पदाधिकारियों को छूट



प्रयागराज। बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन हो रही है, लेकिन शिक्षक नेताओं को इसमें छूट दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश के बाद से शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। आरोप है कि शिक्षक नेता वैसे भी अध्यापन के प्रति उदासीन रहते हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने संघ के पदाधिकारियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति से छूट दी है। उन्होंने यह आदेश शुक्रवार को आदेश जारी किया था। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव

डॉ. देवेश चतुर्वेदी के पत्र के क्रम यह आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया, यह छूट सरकारी कर्मचारियों के मान्यता प्राप्त संघों के अध्यक्ष, महामंत्री, सचिव आदि को दी जाएगी। वह कर्मचारियों की मांगों को लेकर कमिश्नर, डीएम, शासन आदि की बैठक में जाते हैं, इसलिए छूट दी गई है। दूसरी ओर शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र यादव ने कहा कि इस आदेश से शिक्षक समुदाय में भारी रोष है। संवाद