लखनऊ। इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को आलमबाग स्थित सवारी डिब्बा कारखाना में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली का मुद्दा उठाते हुए बकाया डीए के भुगतान की भी मांग की। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ऑनलाइन मौजूद रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पीके शुक्ल ने संबोधित किया।