परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र के पहले दिन प्रवेश के साथ ही बांटी गईं किताबें



लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से नए सत्र की शुरुआत हुई। विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश लिए गए, साथ ही किताबें भी बांटी गईं। कई स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत किया गया। गाजीपुर बस्तौली परिषदीय विद्यालय में सीडीओ अजय जैन ने बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित कीं। इस मौके पर बीएसए रामप्रवेश व अन्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।


सिरौना सरकारी विद्यालय के बच्चों को किताबें देने के साथ ही उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पहले दिन अलग-अलग परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के दाखिले के लिए प्रोत्साहित भी किया।