प्रशिक्षण से अनुपस्थित 66 कर्मचारियों पर एफआईआर, अब निलंबन की तैयारी



प्रयागराज। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 66 अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें से आठ महिला कर्मचारी भी शामिल हैं। इनका वेतन रोकने के साथ ही निलंबन की भी तैयारी है। सीडीओ ने चेतावनी दी है कि चुनावी ड्यूटी में लापरवाही करने वाले अन्य अफसरों, कर्मचारियों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।


मतदानकर्मियों का 14 से 18 मई के बीच प्रशिक्षण हुआ था। इनमें 500 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इनका मंगलवार को प्रशिक्षण हुआ, लेकिन इसमें भी 66 नहीं पहुंचे। इनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल नहीं उठा या ऑफ रहा। इस पर सीडीओ गौरव कुमार के आदेश पर इनके खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है। सीडीओ का कहना है कि इनका वेतन रोका जाएगा। साथ में निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी।