शिक्षिकाओं पर अभद्र टिप्पणी में मुकदमा दर्ज


लखनऊ। प्रतिष्ठित कॉलेज की शिक्षिकाओं के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट के सामने आने पर स्कूल प्रिंसिपल ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि realccc_roasting इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट की गई है। यह शिकायत स्कूल प्रिंसिपल ने की है। सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में शिक्षिकाओं के लिए अशोभनीय टिप्पणी की गई है।


इंस्पेक्टर ने बताया कि अकाउंट क्रिएट करने वाले आईपी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मेटा से सम्पर्क किया जाएगा।