मंत्री संग सेल्फी लेने वाला शिक्षक निलंबित



● हमीरपुर में मतदान के दौरान बूथ के अंदर ली थी साध्वी निरंजन ज्योति संग सेल्फी

● सहायक अध्यापक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई



हमीरपुर में मतदान के दौरान बूथ में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ सेल्फी लेना मतदान अधिकारी प्रथम आशीष आर्या को भारी पड़ गया। बीएसए ने उसे निलंबित कर बीआरसी कार्यालय मुस्करा से संबद्ध कर दिया है।

सोमवार को वोटिंग के दौरान श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बूथ संख्या-112 में कन्या प्राथमिक विद्यालय उमरी के सहायक अध्यापक आशीष आर्या की मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में ड्यूटी लगी थी। इसी पोलिंग बूथ पर केंद्रीय राज्यमंत्री का भी वोट पड़ता है। सुबह वह मतदान के लिए पहुंचीं तो आशीष चुनावी कामकाज छोड़कर उनके साथ सेल्फी लेने में लग गया था। सेल्फी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। मामले पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी आलोक सिंह ने निर्वाचन कार्य की गोपनीयता भंग करने के साथ ही कर्मचारी नियमावली के उल्लंघन का दोषी मानते हुए आशीष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीआरसी मुस्करा कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी नगर अजीत श्रीवास्तव को सौंपी गई है।