थप्पड़ प्रकरण में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया, स्कूल संचालिका ने छात्र को लगवाए थे थप्पड़


थप्पड़ प्रकरण में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।



कुछ माह पूर्व गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य एवं स्कूल संचालिका तृप्ता त्यागी ने एक छात्र को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाए थे। मामले का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया था। इस मामले में तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए बच्चे की काउंसलिंग कराने, उच्च शिक्षा व आईजी मेरठ को मामले की जांच के आदेश दिए थे।

इस मामले में उसके बाद पुलिस ने शासन के आदेश पर आईपीसी की धारा 295 ए बढ़ा दी थी। पुलिस ने कुछ

■ स्कूल संचालिका ने छात्र को लगवाए थे थप्पड़ ■ तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी

दिन पूर्व इस मामले में चार्जशीट तैयार कर ली थी। आईपीसी की धारा 295 ए को चलाने की अनुमति शासन से पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। वर्तमान में छात्र शहर के स्कूल में पढाई रहा है। सीओ का कहना कि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है। धारा किशोर न्याय देखरेख संरक्षण अधिनियम की

धारा में चार्जशीट दाखिल की गई है