22 May 2024

माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप पर आपत्ति


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर पांच से 11 जून के मध्य आयोजित होने वाले समर कैंप पर आपत्ति दर्ज कराई है। 




उन्होंने कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा शर्तों में अर्जित अवकाश न देकर उसके बदले में 40 दिन का ग्रीष्मावकाश मिलता है। ग्रीष्म अवकाश में अगर शिक्षकों से सेवा ली जाती है तो उसका उपार्जित अवकाश दिया जाना चाहिए