लेखाधिकारी ऑफिस से ब्लॉक भेजे गए फॉर्म-16



अमृत विचार। जिले के 5610 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अब आयकर रिटर्न भर सकेंगे। लेखाधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देश दिए गए है कि वह वित्तीय वर्ष 2023-24 के फॉर्म 16 उनके कार्यालय से प्राप्त कर अपने अपने ब्लाक के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं, ताकि वे कोई त्रुटि या अन्य समस्या होने पर समय रहते उसका निराकरण करा सकें।
फॉर्म 16 एक टीडीएस प्रमाण पत्र है, जो नियोक्ताओं द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया जाता


है। यह भुगतान की गई वेतन आय, वेतन पर टीडीएस के लिए एक कर्मचारी द्वारा चुनी गई कर व्यवस्था, वित्तीय वर्ष के दौरान वेतन आय के खिलाफ काटा और जमा किया गया कुल कर और दावा की गई योग्य कटौती का विवरण दिखाता है। शिक्षकों को आयकर रिटर्न भरते समय सबसे पहले फॉर्म 26-एएस और फॉर्म 16 को मिलाना चाहिए और देखना चाहिए कि दोनों में दी गई जानकारी में कोई अंतर तो नहीं है।