परिषदीय स्कूलों को हर दिन भेजनी होगी प्रार्थना सभा की फोटो, शिक्षक संघ ने आदेश का किया विरोध



परिषदीय स्कूलों के छात्रों की गर्मियों की छुट्टी पूरी होने के बाद शुक्रवार से फिर से विद्यालय खुलेंगे। विद्यालय खुलने से 15 मिनट पूर्व प्रार्थना सभा होगी, जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। शिक्षकों की उपस्थिति की पुष्टि के लिए उनका फोटो भी लिया जाएगा। प्रधानाचार्य की यह जवाबदेही होगी कि वह प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों और बच्चों फोटो लेंगे और उसे प्रतिदिन खंड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे।


महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन
वर्मा की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।

शिक्षक संघ ने आदेश का किया विरोध

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि शासन प्रार्थना सभा का शिक्षकों व बच्चों का फोटो मांगना समझ से परे है। पूरे प्रदेश में इस आदेश का विरोध किया जाएगा, कोई शिक्षक फोटो नहीं भेजेगा, यह उनकी निजता का सवाल है।