शिक्षकों को आदेश, प्रार्थना का फोटो बीईओ को भेजें


प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक और नया फरमान जारी किया गया है। इसके तहत प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकायें प्रतिदिन प्रार्थना सभा में स्वयं के साथ पूरे प्रार्थना सभा का फोटो लेकर अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को भेजेंगे।




 गुरुवार 27 जून को स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों के कार्य एवं दायित्वों को लेकर जारी आदेश को लेकर शिक्षकों में फिर से उबाल आ गया है। शिक्षकों ने इसे उनकी विश्वशनीयता का गला घोंटे जाने की संज्ञा दी है। साथ ही कहा है कि रोज ऐसे आदेश जारी कर विभाग ने स्कूलों को प्रयोगशाला बना दिया है। बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा ये विश्वसनीयता का गला घोटे जाने के समान हैं।