संसद भवन पहुंचे अटेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, विपक्ष के सांसदो से कहा कि पुरानी पेंशन को सदन में जमकर उठाएं ,सत्ता पक्ष के सांसदो से कहा इसको लागू कराये


*आज पेंशन पुरुष, देश के पेंशन विहीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा की आवाज एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी द्वारा,संसद भवन आए हुए हैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा संसद भवन में विभिन्न राजनीतिक दलों के राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों को बधाई देते हुए पूरे देश के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने का निवेदन किया। विपक्ष के सांसदो से कहा कि पुरानी पेंशन को सदन में जमकर उठाएं ,सत्ता पक्ष के सांसदो से कहा इसको लागू कराये। क्यों देश के एक करोड़ शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों के बुढ़ापे को लाठी का महत्वपूर्ण मामला है,निश्चित अटेवा/ NMOPS का संघर्ष पूरे देश की पुरानी पेंशन 110 % बहाल कराएगा।

*जगदीश गंगवार*
*मंडल अध्यक्ष अटेवा बरेली*