रोजाना प्रार्थना सभा का फोटो भेजने वाला आदेश अव्यवहारिक: प्राथमिक शिक्षक संघ


आदेश अव्यवहारिक: प्राथमिक शिक्षक संघ

प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा है कि प्रार्थना के समय अध्यापकों की ग्रुप फोटो रोज-रोज लेना और उसे आगे भेजना, बहुत ही अव्यवहारिक आदेश है। जब बायोमेट्रिक उपस्थिति होने वाली है तो, ऐसे किसी आदेश से समाज में गलत छवि विद्यालय की बनेगी।