लखनऊ। लेखपाल भर्ती 2023 में चयनित अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को नियुक्ति की मांग को लेकर राजस्व परिषद परिसर में प्रदर्शन किया। नियुक्ति न मिलने से नाराज चयनित लेखपालों ने राजस्व परिषद व प्रदेश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति मामले की सुनवाई में प्रभावी पैरवी न करने का आरोप लगाया। राजस्व परिषद में डटे में डटे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी अपर आयुक्त से आश्वासन मिलने के बाद वापस लौटे।
कई घंटे तक चले प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त अनिल कुमार यादव से वार्ता कराई गई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुये सरकार, राजस्व परिषद व यूपीएसएसएससी से सुप्रीम कोर्ट में मामले की प्रभावी पैरवी के लिए एसजीआई, एएसजीआई, एजीजी अथवा वरिष्ठ अधिवक्ता को भेजे जाने की मांग की। अपर आयुक्त के हर तरह के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी दोपहर में वापस लौटे।