आज से खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, टीका लगाकर होगा स्वागत


वहराइच,गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों के लिए क परिषदीय विद्यालय आज से खुल जाएंगे। विद्यालय आने वाले बच्चों का रोली-टीका लगाकर शिक्षक स्वागत करेंगे। आज और कल बच्चे सिर्फ ढाई घंटे ही आएंगे। एक जुलाई से पूर्ण रूप से पढ़ाई का कार्य शुरू होगा।