बहराइच। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों के चारों तरफ हरियाली नजर आएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। जिससे स्कूल आने वाले बच्चों को शुद्ध वातावरण के साथ ही ठंडी हवा मिल सके। पौधरोपण का कार्य 25 जून से शुरू करा दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। सरकार की मंशा है कि बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किताब, ड्रेस के अलावा शुद्ध वातावरण व शुद्ध हवा भी मिल सके। इसके लिए जिले भर के स्कूलों में 56,000 पौधे लगवाने का लक्ष्य निर्धारित गया है। प्रत्येक विद्यालय में 20 पौधे लगाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी एआर तिवारी का कहना है कि अगर विद्यालय में हरे भरे पेड़-पौधे लगे होंगे तो पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा और बच्चों को शुद्ध
हवा भी मिलेगी। डीएम ने परिषदीय विद्यालयों में पौधे लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।