लखनऊ। माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे तदर्थ शिक्षकों ने सेवा बहाली और बकाये वेतन का भुगतान मांगा। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन शिक्षा निदेशक को सौंपा। संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह, समिति के प्रदेश महामंत्री सुशील शुक्ला आदि रहे।