पीलीभीत, शासनादेश के अनुसार सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 25 जून तक हैं लेकिन आज 21 जून को जिलेभर के सभी परिषदीय स्कूल खुलेंगे। शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे वहीं बच्चों को भी बुलाया जाएगा। हालांकि स्कूलों में शिक्षण कार्य नहीं होगा। इस दिन बच्चों को योगाभ्यास कराकर फल व मिष्ठान वितरित किया जाएगा। बीएसए ने जिले के सभी बीईओ को आदेश जारी किया है।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। पूरनपुर क्षेत्र की कुछ शिक्षण संस्थाओं में योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और बा विद्यालयों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दिन सभी शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति जरूरी है। बच्चों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ब्रीथिंग आदि योगभ्यास कराया जाएगा। योगा कार्यक्रम में ग्रामीणों को भी बुलाया जाएगा। इस संबंध में बीएसए अमित कुमार सिंह ने जिलेभर के सभी बीईओ को निर्देश जारी किए हैं। बीईओ विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज परिषदीय स्कूलों में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बच्चों को योगाभ्यास कराने के बाद उनको फल व मिष्ठान बांटा जाएगा। बीआरसी क्षेत्र के सभी शिक्षकों को उच्चाधिकारियों के निर्देश के बारे में अवगत करा दिया गया है।