शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षामित्रों को स्थायी करने और समान कार्य के लिए समान वेतन देने की गुहार लगाई है। इसके लिए संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम से मिलकर ज्ञापन दिया।
सुशील ने कहा कि इस महंगाई के दौर में शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये वह भी 11 महीने दिया जाता है। इससे न तो वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रहे हैं न ही बच्चों की पढ़ाई। उनके मामले में 14 नवंबर 2023 को बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। किंतु उसके बाद चुनाव की घोषणा हो गई। उन्होंने सीएम से मांग की कमेटी के प्रस्ताव को जल्द लागू
करें। साथ ही शिक्षामित्रों को पीएफ
योजना में शामिल करने और
में डिकल सुविधा भी दी जाए।