ई-ऑफिस करें लागू, फाइल लेकर न दौड़ें चपरासी-बाबू: शिक्षा विभाग



प्रयागराज,। उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षा निदेशालय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उच्चतर शिक्षा अभियान और राज्य उच्च शिक्षा परिषद में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के आदेश हुए हैं।


शासन के उप सचिव एसपी मिश्र की ओर से 31 मई को उच्च शिक्षा निदेशक, विश्वविद्यालयों के कुलपति समेत अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में प्रचलित सभी

पत्रावलियों के डिजिटाइजेशन एवं स्कैनिंग का काम 30 जून तक पूरा कराकर पत्रावलियों का परिचालन ई- ऑफिस के माध्यम से किया जाए। नई पत्रावलियों का रखरखाव पूरी तरह से ई-ऑफिस पर किया जाए। बाबू और चपरासी फाइलों को लेकर एक से दूसरे कार्यालय का चक्कर न लगाएं। ई- ऑफिस पर प्रतिदिन मिलने वाले पत्र/डाक अंतरित करने की भी सुविधा है, लिहाजा इस मॉड्यूल का उपयोग डाक के बेहतर प्रबंधन एवं अनुश्रवण के लिए किया जाए।