यूपीपीएससी का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी हुआ

 

11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 का पेपर लीक होने के पांच माह बाद सदमे से उबरा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार की देर रात भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।



संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, जून से दिसंबर तक कुल 14 परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। आरओ-एआरओ की निरस्त परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस-प्री 2024) 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है। जबकि पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि अभी आयोग ने तय नहीं किया है।


28 जून से शुरू होगी अपर निजी सचिव परीक्षा अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 (शार्टहैंड/टाइपिंग) 28 जून से होगी और लगभग 25 दिन चलेगी। सहायक नगर नियोजक (प्रारंभिक परीक्षा)-2023 को 30 जून को होगी। मुख्य परीक्षा 15 सितंबर को प्रस्तावित है। स्टाफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा 28 जुलाई को प्रस्तावित किया गया है। चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक व आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 व चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 25 अगस्त को होगी।


स्टाफ नर्स (यूनानी) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा तथा स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (महिला/पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा आठ सितंबर को तय की गई है। चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 छह अक्टूबर को, उप्र प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा-2021 (अवशेष परीक्षा) 20 अक्टूबर को और वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 17 नवंबर को प्रस्तावित की गई है। आयोग ने संशोधित कैलेंडर में पांच तिथियां आरक्षित की हैं। इसमें 21 जुलाई, छह अगस्त, 10 नवंबर, आठ और 15 दिसंबर की तिथियों को आरक्षित किया गया है। इन तिथियों पर जरूरत पड़ने पर कुछ परीक्षाओं को समायोजित किया जा सकता है।


राज्य कृषि सेवा परीक्षा 18 अगस्त को


आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 18 अगस्त को प्रस्तावित की गई है। 12 पद श्रेणियों के 268 रिक्त पदों पर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन हुए थे। 268 में से अनारक्षित श्रेणी में 93, ईडब्ल्यूएस की 26, ओबीसी की 77, एससी की 67 व एसटी की पांच पद निर्धारित हैं। जिनकी परीक्षा करायी जानी है।