सेंसेक्स और निफ्टी में चार साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट, 31.07 लाख करोड़ डूबे


नई दिल्ली। नतीजों के रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा के अपने दम पर बहुमत से दूर रहने के संकेत मिलने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी करीब 6 फीसदी टूट गए। घरेलू शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली से दोनों सूचकांकों में चार साल की सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट दर्ज की गई। 








■ पिछले कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद सेंसेक्स 4,389.73 अंक या 5.74 फीसदी का गोता लगाकर 72,079.05 पर बंद हुआ। निफ्टी 1,379.40 अंक या 5.93 फीसदी टूटकर 21,884.50 पर बंद हुआ।



■ गिरावट से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 425.91 लाख करोड़ से 31.07 लाख करोड़ घटकर 394.83 लाख करोड़ रुपये रह गई। सेंसेक्स की 30 में 25 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए।